Tuesday 30 October 2018

विकास गुप्ता को टीवी इंडस्ट्री में मिल रही अपार सफलता से नफरत करने वालों में शिल्पा के साथ प्रतिबंधित क्रिकेटर श्रीसंत भी जुड़े


बिग बॉस 12 में मंगलवार को मास्टर माइंड विकास गुप्ता के साथ पिछले सीजन (बिना टास्क किये) 3 महीने किचन में रहकर जीतने वाली शिल्पा शिंदे को मेहमान के रूप में भेजा गया है। शिल्पा शिंदे का व्यक्तित्व पिछले सीजन से लेकर अब तक नकारात्मक ही रहा है। उसमें कोई परिवर्तन नजर नहीं आया।

विकास ने भीतर जाकर रोहित सुचांती को श्रीसंत के लिए बोले गए अपशब्द याद दिलाते हुए आगे ध्यान रखने की हिदायत दी। दूसरी तरफ शिल्पा का जहरीला अंदाज जारी है। उन्होंने श्रीसंत को बैठाकर विकास के बारे में कहा कि मैं इस व्यक्ति से बहुत नफरत करती हूं और मुझे इसे घूसा (Punch) मारने का मन करता है।

रंगोली टास्क में विकास की टीम ने पहले दिन 1-0 से बढ़त बनाई है। हालांकि कहा जाता है कि शिल्पा ने 10 साल से भी ज्यादा समय तक टीवी इंडस्ट्री में एक्टिंग की है लेकिन ऐसा कहीं नजर नहीं आया। उन्हें घर में घुसने के बाद पहली लाइन से ही ओवर एक्टिंग करते हुए साफ़ तौर पर पकड़ा जा सकता है।

शिल्पा ने पूरे सीजन कभी कोई टास्क नहीं किया और इस बार श्रीसंत इस मामले में उनका पद संभाल रहे हैं। श्रीसंत ने इसके अलावा गाली-गलौच, मां-बहन आदि में भी महारथ हासिल की है। ऐसे ही मामलों की वजह से 2008 आईपीएल के दौरान भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने उन्हें मैदान पर थप्पड़ जड़ा था। इसके अलावा भी क्रिकेट के मैदान पर नियमों का उल्लंघन करने के कारण उन्हें कई बार जुर्माना भरना पड़ा है।

श्रीसंत को 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने उन्हें आजीवन प्रतिबन्ध की सजा सुनाई। बीसीसीआई ने भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए इस क्रिकेटर को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। क्रिकेट जगत और क्रिकेट फैन्स में बिगड़ी हुई इमेज को सुधारने के उद्देश्य से श्रीसंत को शायद बिग बॉस शॉ में लाया गया था लेकिन उनकी बचकानी हरकतों की वजह से यह और ज्यादा खराब हो चुकी है। उन्होंने रोहित के लिए होमोसेक्सुअल इशारे करने के अलावा साथी प्रतिभागी सुरभि को गंदा इशारा करने के साथ ही दीपक को सड़क पर पैसे चुनने वाला व्यक्ति तक बताया है। इसके बाद वीकेंड का वॉर में श्रीसंत को सलमान खान से फटकार भी पड़ी है।

शिल्पा शिंदे भी विवादों में रही है। उनके अनप्रोफेशनल रेवैये की वजह से 2 साल तक उन्हें टीवी इंडस्ट्री में कोई काम नहीं मिला था और प्रतिबंधित किया गया था। अंत में बिग बॉस 11 में उन्हें मौका मिला जहां विकास गुप्ता पर उन्होंने बिना सबूत और तथ्यों के कई बार आरोप लगाए। समझने वाली बात यह भी होगी कि जब शिल्पा को विकास से इतनी दिक्कत है तो बिग बॉस के निर्माताओं को मास्टर माइंड के साथ पूर्व विजेता को क्यों भेजा गया? अगर मेकर्स ने जानबूझकर शिल्पा को विकास के लिए नफरत फैलाने के लिए बोलकर भेजा गया है, तो यह बेहद निंदनीय कदम कहा जाएगा।

बुधवार को आने वाले एपिसोड के प्रीकैप से नजर आता है कि श्रीसंत अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आने वाले हैं और विकास गुप्ता से भी वैसा व्यवहार करेंगे जो आईपीएल में हरभजन सिंह के साथ किया था। इस तरह की बेइज्जती के लिए Ace of Space के हॉस्ट विकास को शिल्पा के साथ किसी भी शॉ में नहीं जाना चाहिए। सीधे शब्दों में कहें तो बिग बॉस के इतिहास में श्रीसंत जैसा असभ्य व्यक्ति अभी तक देखने को नहीं मिला।









2 comments:

  1. Claps claps claps.. Superbly explained

    ReplyDelete
  2. 1xbet korean bet rules and terms - Legalbet.co.kr
    1xbet korean kadangpintar bet rules and terms. 1xbet งานออนไลน์ korean bet rules and terms. 1xbet korean

    ReplyDelete