Thursday 19 December 2019

बिग बॉस 13: सिद्धार्थ से झगड़ा कर फूटेज लेने वाले आसिम ने विकास पर होमोफोबिक कमेन्ट किया लेकिन नहीं मिली सफलता



मास्टर माइंड विकास गुप्ता बिग बॉस में इस बार फिर नजर आ रहे हैं। सीजन 11 में उनकी सेक्सुअलटी को लेकर उन्हें निशाना बनाया गया था और कई बार होमोफोबिक कमेन्ट किये गए। इस बार फिर उनके साथ ऐसा ही हुआ है। बार-बार सिद्धार्थ को उकसाकर लड़ने वाले झगड़ालू प्रवृति के आसिम रियाज ने विकास पर होमोफोबिक कमेन्ट किया।

घर में बिग बॉस ने कुछ शेविंग रेजर भेजे थे और आसिम हमेशा की तरह सामान पर टूट पड़ा। विकास ने कहा कि मुझे भी एक रेजर चाहिए, तब आसिम ने कहा कि आप एलोवेरा फ्लेवर वाला यूज करो। विकास ने तुरंत इस कमेन्ट का संज्ञान लेते हुए आसिम को प्यार से समझाया कि ये सब मत करो लाइफ में अच्छी चीजें सीखो। हमेशा की तरह झूठ बोलने वाले आसिम ने इस बार भी ऐसा किया और कहा कि नहीं मेरा मतलब ऐसा नहीं था। मैं भी एलोवेरा रेजर इस्तेमाल करता हूं। विकास ने ज्यादा रिएक्ट नहीं किया क्योंकि आसिम ने इस कमेन्ट से झगड़ा कर फूटेज लेने की योजना के लिए विकास की सेक्सुअलटी के बारे में बोला था।

आसिम की लम्पट प्रवृति उजागर करने वाला कमेन्ट इस लिंक पर देखें:


https://twitter.com/guptatripti37/status/1206911261948174336?s=20 

आसिम की फितरत दूसरों को उकसाकर झगड़ा करते हुए फूटेज लेने की रही है। पहले वे इस तरह की गेम सिद्धार्थ और पारस के साथ भी खेल चुके हैं। मुंह से गंदा बोलना, गाली गलौच करना और अपशब्दों का इस्तेमाल कर झूठ बोलना ही आसिम का गेम अब तक बिग बॉस में रहा है। उसने पहले जम्मू और अपने क्षेत्र का नाम बार-बार लेकर क्षेत्रवाद का सहारा लिया। यह मामला नहीं चला तब पारस से झगड़ा कर गरीब कार्ड खेला। इसके बाद हिमांशी को अपने घर की जमीन-जायदाद के बारे में बताते हुए कहता है कि हमारे पास पैसा, जमीन सब है। गेम में आगे जाने के लिए दोस्त बनाकर उन्हें मां, बाप और बहन की गाली देना तो आसिम के लिए साधारण बात है। 

सिद्धार्थ और आसिम के झगड़े में हर बार आसिम ने पहले अपने कंधे से सिद्धार्थ को धक्का मारा उसके बाद ही शुक्ला ने प्रतिक्रियात्मक रूप में वापस धक्का मारा। अगर हाथ जेब में डालकर कंधे से धक्का मारना जायज है तो आसिम को बिग बॉस के बाद यह तरीका आम लोगों के साथ अपनाना चाहिए फिर देखते हैं कि रोज पिटाई होती है कि नहीं।

मान लिया आपने घर-परिवार में सभ्यता और तमीज नहीं सीखी लेकिन किसी की सेक्सुअलटी पर कमेन्ट करने का अधिकार आपको किसने दिया? कुत्ते की तरह जोर से चिल्लाना और धक्का-मुक्की के साथ होमोफोबिक कमेन्ट किसी को कभी नहीं जितवा सकते। राजेश खन्ना की फिल्म रोटी का एक गाना है "यह पब्लिक है ये सब जानती है ये पब्लिक है"। कौन क्या कर रहा है और कैसी गेम खेल रहा है यह पब्लिक देख रही है।

Monday 4 November 2019

मास्टरमाइंड चढ़े सफलता की एक नई सीढ़ी, एस ऑफ़ स्पेस के दूसरे सीजन का हुआ शानदार समापन



 
जिस तरह तूफानों में बाज उड़ते हैं वही हाल अभी टीवी प्रोड्यूसर और हॉस्ट विकास गुप्ता का है। विकास ने भी जीवन में आए सभी तूफानों से टकराकर अकेले अपना रास्ता और मंजिल चुनी और सफलता ने कड़े इम्तिहान लेते हुए उनके कदम चूमे। इन्हीं सफलताओं में रविवार को एक और सफल कहानी जुड़ी जब उनके टीवी रियलिटी शो एस ऑफ़ स्पेस सीजन 2 का समापन और और ग्रांड फिनाले में हैदराबाद के सलमान जैदी को विजेता घोषित किया गया। विकास लगातार दो साल से एमटीवी पर एस ऑफ़ स्पेस का संचालन कर रहे हैं।

ख़ास बात यह रही कि ज्यादातर दर्शक एस ऑफ़ स्पेस में आने वाले प्रतिभागियों को नहीं देखते हुए विकास के ट्विस्ट और टास्क के अलावा बोलने के तरीके को पसंद करते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो हॉस्ट के फैन्स बिग बॉस 11 से लेकर अब तक उन्हें सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं। यदि कोई सेलिब्रिटी विकास के लिए कुछ विवादस्पद बयानबाजी करते हैं, तो फैन्स खड़े रहते हैं। यही चीज एस ऑफ़ स्पेस की सफलता में देखने को मिली।
 

ग्रैंड फिनाले में नील नितिन मुकेश, शांतनु महेश्वरी, अदा शर्मा, विक्रांत मेस्सी, हरलीन सेठी और अमृता राव जैसे लोग मौजूद थे। फाइनल में पहुँचने वाले फाइनलिस्ट्स ने धमाकेदार डांस प्रदर्शन से आयोजन में चार चाँद लगा दिए। 72 दिन चले इस शो के समापन समोराह के साथ ही मास्टरमाइंड के कदम एक और नई सफलता की सीढ़ी चढ़ गए।

दर्शकों के लिए अब हर शाम छह बजे का स्लॉट खाली हो गया है। अब वे विकास के नए-नए आइडिया वाली चीजें नहीं देख पाएंगे। उन्हें अगले साल तक फिर इंतजार करना पड़ेगा। 72 दिन की बजाय शो की अवधि 100 दिन भी कर दी जाए, तब भी इसमें देखने वालों की दिलचस्पी बनी रहेगी। विकास की कड़ी मेहनत शो में बराबर दिखी है और इसकी सफलता के लिए व्यक्तिगत रूप से मैं विकास को ही श्रेय देते हुए ढ़ेरों शुभकामनाएं देता हूं।

Monday 28 January 2019

Vikas Gupta: The Master of All Trades

Emotional, Spirited and forthright Vikas Gupta becomes a Stunt Master now. He became popular in Bigg Boss 11 and got the tag of Master Mind where he clinched 22 tasks. He is a part of the show Khatron Ke Khiladi season 9 now and is winning hearts with his game and style of doing stunts.

The Master Mind didn't fail to perform any stunt in the last couple of weeks. Firstly, he unlocked himself inside the ground. He had to find the key inside the griddle but the twist was that it had small creatures and rats. His left hand was locked and he had to find the key and unlock with the right hand. He tried hard in search of key patiently. The hard work paid, he succeeded to find the key and did the stunt before 5 seconds of the given time and saved himself from the fear fanda. It was the third week where he performed the stunt like a Test Player who takes his complete time to settle on the crease.

This Long haired man didn't stop here. Now it was the time to perform in the 4th week to avoid the fear fanda and this was a partner stunt. Harsh Limbachiyaa was his partner. It was a stunt of keys. One partner had to find the key from a box which was filled with dirty water and another one had to put it on a weight box to open the door to find a new key of Maruti Suzuki. Harsh and Vikas coordinated brilliantly and succeeded again. It was second consecutive time where the Master Mind kept himself away from the fear fanda.

Earlier he used his brain in the electric shock stunt but the emotional side stopped him from doing that. It was the elimination stunt where he wanted to save Bharti. He lost it deliberately but there was no elimination that week. Aly, Aditya and Zain are physically strong in comparison to Vikas but they are getting into fear fanda on regular intervals. Vikas' consistency and keenness towards the work makes him the Master of All Trades. 

Recently the teaser of his web series (Puncch Beat) came out. Spectators appreciated his work behind the camera and fans, friends, well wishers are waiting for the trailer now. I congratulate him for the web series and hope that it would be a hit.



Friday 18 January 2019

क्रिएटिव डायरेक्टर विकास गुप्ता की वेब सीरीज 'पंच बीट' का टीजर लॉन्च, वैलेंटाइंस डे पर होगी रिलीज


बहुफलदायक कंटेंट रचनाकार विकास गुप्ता किसी भी चीज को छूते हैं, वह सोना बन जाती है। जब वे कोई शॉ बनाते हैं, तो इसमें ट्रेडमार्क और स्टाइल बखूबी नजर आता है। आशाएं और उम्मीदें चरम पर होती है तब युवा दर्शक इसे देखने के लिए उत्साहित दिखते हैं और यही विकास फैन्स के साथ भी हो रहा है।

ऐसा पहले भी हुआ है और अब फिर हो रहा है। उत्सुकता से प्रतीक्षित विकास की वेब सीरीज 'पंच बीट' का टीजर बुधवार को जारी कर दिया गया। प्रियांक शर्मा, हर्षिता गौड़, सिद्धार्थ शर्मा और ख़ुशी जोशी ने इस हाई स्कूल ड्रामा में अभिनय किया है। दर्शक टीजर के रंग में डूबे हुए दिखे और वैलेंटाइंस डे पर रिलीज होने वाली इस सीरीज को लेकर उत्साहित हैं।

स्वैग और ईर्ष्या के मिश्रण वाले एक मिनट 27 सेकंड के टीजर में कलाकार काफी शानदार लग रहे हैं। बोर्डिंग स्कूल की पृष्ठभूमि पर बनी इस वेब सीरीज में, प्यार, तकरार और रोमांस मिश्रण है। प्रियांक को एक बॉक्सर के रूप में प्रदर्शित किया गया है। इससे पहले भी विकास ने प्रियांक को 'प्यार तूने क्या किया' शॉ में लॉन्च किया था। यह कुछ वैसा ही है जैसा वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ हुआ था। इन दोनों को करण जोहर ने 'माई नेम इज खान' में ब्रेक देने के बाद 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' में चुना था। उस लिहाज से देखा जाए तो विकास भी प्रियांक के लिए करण जोहर से कम नहीं हैं। ऑल्ट बालाजी के तत्वाधान में बनी वेब सीरीज का क्रिएटिव कार्य विकास ने किया है। 

 दिलचस्प बात यह भी है कि बिग बॉस 11 के बाद कैमरे के पीछे विकास का यह पहला कार्य है। टीजर में 'लॉस्ट बॉय' और विकास गुप्ता नाम देखकर फैन्स ख़ुशी से सराबोर हैं। इंतजार बस इसी बात का है कि रिलीज होते ही 'पंच बीट' देखी जाए। विकास के जीवन को यह वेब सीरीज इसलिए भी जोड़ती है क्योंकि वे खुद उत्तराखंड में बोर्डिंग स्कूल से ही पढ़े हैं और इसकी शूटिंग देहरादून में ही हुई है। पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं इसी प्रकार पंच बीट के पहले टीजर ने ही दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। टीजर के बाद 6 फरवरी को लॉन्च होने वाले ट्रेलर का इन्तजार दर्शकों को है। 'पंच बीट' को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित विकास गुप्ता के बिग बॉस 11 में बने फैन्स हैं। वे विकास का कोई शॉ देखे बिना नहीं छोड़ते, आजकल वे खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 देखने में व्यस्त हैं और ट्विटर पर अक्सर उससे जुड़े ट्वीट दिखाई देते हैं। पंच बीट का शाब्दिक अर्थ होता है, 'मुक्का मारना'। इसमें प्रियांक बॉक्सर की भूमिका में है और कहानी उनके इर्द गिर्द ही घूमती है इसलिए पंच बीट नाम रखा गया है।