Saturday, 22 December 2018

Ace of Space: रियलटी शॉ इतिहास का सबसे भावुक एपिसोड, विकास गुप्ता ने दिखाई हिम्मत

फिल्म आनंद में राजेश खन्ना कहते हैं कि जिन्दगी और मौत तो ऊपर वाले के हाथ में है जहां पनाह, हम तो इस रंगमंच की कठपुतलियां हैं जिनकी डोर ऊपर वाले के हाथों में बंधी है। ऐसा ही कुछ हुआ विकास गुप्ता के शॉ एस ऑफ़ स्पेस के प्रतिभागी दानिश जेहान के साथ। 20 दिसम्बर को शादी समारोह से लौटते वक्त कार हादसे में उनका निधन हो गया। इस घटना ने सभी को एक गहरा सदमा दिया। शॉ के होस्ट विकास ने इन्स्टाग्राम पर एक भावुक मैसेज लिखा और उनकी अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए। इसके अलावा विकास और दानिश के तमाम फैन्स ने 21 वर्षीय युवा को सोशल मीडिया पर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।

विकास के लिए यह सबसे मुश्किल पलों में से एक था क्योंकि उन्हें एस ऑफ़ स्पेस के बाकी सदस्यों को भी यह बताना था। 21 दिसम्बर का एपिसोड टीवी इतिहास के सबसे भावुक एपिसोड्स में से एक रहा होगा। विकास ने घर के अन्दर जाकर सदस्यों को इस चौंकाने वाली घटना के बारे में बताया। विकास घर के अन्दर जाते हैं और सभी घरवालों के साथ बैठकर जीवन और मृत्यु के सार्वभौमिक सत्य की परिभाषा बताते हुए दानिश की दुःखद मृत्यु की जानकारी देते हैं। खबर सुनते ही सभी घरवाले फूट-फूटकर रोने लगते हैं और विश्वास ही नहीं करते कि दानिश अब इस दुनिया में नहीं है। फिजा और फैजी बू बार-बार अपने साथ हुई दानिश की पुरानी बातों को याद कर भावुक होते हैं। माइशा भी काफी दुखी नजर आती है क्योंकि शॉ का अंतिम समय दानिश ने माइशा के साथ सबसे ज्यादा बिताया था।
 
विकास गुप्ता ने इस भावुक पल में मजबूत स्तम्भ की तरह खड़े होकर घर के सदस्यों को दानिश की अच्छी चीजें बताई और सांत्वना दी। उन्होंने घुटनों के बल बैठकर फिजा और फैजी को संभाला। प्रतीक और दानिश की मजबूत दोस्ती बाहर भी दिखने को मिलती लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। विकास ने मृत्यु को शाश्वत सत्य बताते हुए सदस्यों को कहा कि एक न एक दिन हम सभी को यहां से जाना है, कोई पहले जाएगा और कोई बाद में। दानिश की उम्र 21 साल थी और यही बात सबके गले नहीं उतर रही थी कि ऐसा कैसे हो सकता है। इस एपिसोड को टीवी पर देखने वाले सभी दर्शकों की आंखें गीली जरुर हुई होगी। विकास गुप्ता खुद एक इमोशनल इन्सान है और उस समय उन भावनाओं पर उन्होंने नियंत्रण कैसे किया होगा, यह विकास से बेहतर शायद ही कोई बता सकता है। दानिश तो नहीं है लेकिन उसकी यादें, उसके यू-ट्यूब और इन्स्टाग्राम वीडियो हमेशा फैन्स के दिलों में रहेंगे। मुंबई से दिल्ली तक कई फैन्स उन्हें याद करते दिखे। दिल्ली के कई युवाओं को मैंने अपनी आंखों से दानिश की बातें और उसके फॉलोवर्स के बारे में चर्चा करते देखा है।

पुराणों के अनुसार मृत्यु के बाद इन्सान का शरीर मरता है लेकिन आत्मा हमेशा जिन्दा रहती है। दानिश हमेशा चाहने वालों के करीब रहेगा। एस ऑफ़ स्पेस में बिताए यादगार पल और इंटरनेट के जरिये खुद की पहचान हमेशा के लिए अमर हो गई है। विकास फैन्स इस शॉ को काफी करीब से फॉलो करते हैं, मैं खुद एक लॉस्ट सॉल हूं इसलिए सभी विकास गुप्ता फैन्स की तरफ से मैं दानिश को हृदय की गहराइयों से श्रद्धांजलि देते हुए, परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूं।   
A Homage to Danish from the entire Lost Souls Family

Wednesday, 31 October 2018

विकास गुप्ता ने बिग बॉस इतिहास का 23वां टास्क जीता


 बिग बॉस के पिछले सीजन में मास्टर माइंड का तमगा हासिल करने वाले विकास गुप्ता ने शॉ का 23वां टास्क जीतकर रिकॉर्ड में एक अंक का इजाफा किया है। बिग बॉस 11 में उन्होंने छोटे-बड़े सभी 22 टास्क जीते थे। सीजन 12 में उन्हें शिल्पा शिंदे के साथ 2 दिन के लिए एक रंगोली टास्क के लिए भेजा गया था। इसे विकास के नेतृत्व वाली टीम ने 1-0 से जीत लिया। पिछले सीजन एक भी टास्क में सौ फीसदी नहीं देने वाली शिल्पा शिंदे की टीम को पराजय का सामना करना पड़ा। विकास ने यहां भी चतुराई और दिमाग का इस्तेमाल करते हुए शॉ में पहले से मौजूदा प्रतियोगियों को चौंका दिया। ख़ास बात यह रही कि उन्होंने करणवीर को खुलकर सामने आने की सलाह दी और केवी ने श्रीसंत के घमंडी रेवैये का मुंहतोड़ जवाब देते हुए इस पर अमल भी किया। 

पहले राउंड में विकास की टीम ने गोलाकार वृत्त के पूरे क्षेत्र को कवर करते हुए एक रंगोली का निर्माण किया और बचाव करने में भी सफल रहे। विपक्षी टीम का क्षेत्र कई जगहों से खाली था इसलिए यह राउंड विकास की टीम ने 1-0 से जीत लिया। इसके बाद विपक्षी टीम के सदस्य हार से बौखला उठे और दूसरे राउंड में विकास की टीम की रंगोली मिटाने का प्रयास करते रहे। कार्य के पहले दिन की समयावधि पूरी होने पर स्कोर 1-0 था।   

दूसरे दिन भी कमोबेश स्थिति वही रही। इसके अलावा मैच फिक्सिंग के आरोप में आजीवन प्रतिबन्ध झेल रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने मास्टर माइंड से बदतमीजी भी की। श्रीसंत टीम बदलकर शिल्पा की तरफ चले गए। इसके बाद करणवीर से भी श्रीसंत ने झगड़ा किया। विकास को मालूम था कि इसमें नुकसान शिंदे परिवार को ही है क्योंकि हमारी टीम के पास पहले ही 1-0 की बढ़त है। कार्य के दोनों राउंड में यही चलता रहा और अंत में कार्य की अवधि समाप्त होते ही बिग बॉस ने विकास गुप्ता की टीम को विजेता घोषित कर दिया। इसके साथ ही विकास गुप्ता के बिग बॉस इतिहास में 23 टास्क जीतने का नया रिकॉर्ड बन गया। 

श्रीसंत की बदतमीजी का भी विकास ने शिद्दत से और दायरे में रहकर जवाब दिया। श्रीसंत अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और गुंडे, मवाली की तरह बर्ताव करने लगे। विकास ने उन्हें ज्यादा फूटेज नहीं देते हुए मुंह नहीं लगाया तब उन्होंने करणवीर से झगड़ा किया। टास्क समाप्त होने के बाद विकास और शिल्पा के घर में रहने की अवधि भी समाप्त हो गई और जाते समय विकास ने रोहित को कहा "गुस्से पर नहीं शब्दों पर नियंत्रण करना सीखो।" 

Tuesday, 30 October 2018

बिग बॉस को स्क्रिप्ट से चलाकर रियलिटी शॉ के नाम से लोगों को बनाया जा रहा बेवकूफ?



                                                                      (फोटो: गूगल)
बिग बॉस 12 सीजन चल रहा है लेकिन कुछ तथाकथित बेरोजगार सेलेब्रिटी अभी पिछले सीजन पर ही अटके हुए हैं। शिल्पा को विकास के खिलाफ पिछले सीजन में जो करने को बोला गया था वह इस सीजन 2 दिन के लिए मेहमान बनकर अंदर जाने पर भी जारी है। शिल्पा को यह समझ नहीं आ रहा कि वे इस बार प्रतियोगी नहीं है। एक कहावत है "चिकने घड़े पर पानी नहीं टिकता' वही शिल्पा के साथ हो रहा है। उन्होंने पिछले सीजन की स्क्रिप्ट इस तरह रटी है कि शायद किसी नए सास-बहू के शॉ में जाने पर भी हर तीसरे डायलॉग में विकास का नाम होगा। यहां कुछ तथ्य रखकर हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि कैसे रियलिटी के नाम पर स्क्रिप्टेड शॉ से लोगों को बेवकूफ बनाया जा सकता है। क्रिकेट मैच फिक्स हो सकता है, तो एक शॉ फिक्स क्यों नहीं हो सकता। क्रिकेट में आजीवन प्रतिबन्ध झेल रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत भी इस बार बिग बॉस के घर में है। आइए जानते हैं कि किस आधार पर इस शॉ को स्क्रिप्टेड कहा जा सकता है?


1. अनूप जी का बयान

अनूप जलोटा ने घर से बाहर आने पर बयान दिया कि जसलीन के साथ रिश्ते को लेकर कलर्स चैनल ने ट्विस्ट दिया है जबकि उनका रिश्ता गुरु-शिष्य का ही है। घर में प्रवेश के समय जसलीन ने रिलेशनशिप के बारे में सलमान के सामने बोला तब मैं चौंक गया लेकिन बाद में मैंने सोचा अंदर जाकर इसे कुछ सप्ताह निभाते हैं। यहां अनूप जी थोड़ा झूठ बोलते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि बनावटी रिश्ता निभाने के लिए चैनल वालों ने दोनों को बोला है। अनूप जी को अचानक जसलीन से ही पता चलता, तो वे उसे निभाने की कभी नहीं सोचते। उनको चैनल ने वही बोला, जो जसलीन को बोला था लेकिन अनूप जी सलमान के सामने यह बात सीधे तौर पर बोल नहीं पाए और अंदर चले गए। इसके बाद घर से बाहर आकर यह भी नहीं बोल पाए कि मुझे कलर्स ने यह ड्रामा करने के लिए बोला था क्योंकि इससे शॉ तो पूरा स्क्रिप्टेड साबित होगा ही अनूप जी भी फर्जी साबित होंगे। खुद अनूप जी भी इस स्क्रिप्ट में शामिल हैं। इससे साबित होता है कि शॉ प्रोड्यूसर लोगों को पागल बना रहे हैं। 

2. नेहा को एलिमिनेट करने का तरीका

नेहा को एलिमिनेट करने के लिए उन्हें श्रीसंत और करणवीर के साथ नॉमिनेट किया गया क्योंकि कोई कॉमनर के साथ आने से नेहा को निकालना आसान नहीं होता। फ़िलहाल ऐसा कोई कॉमनर नहीं है जो नेहा पेंडसे से ज्यादा वोट लेकर उन्हें घर से बेघर कर दे। इसलिए श्रीसंत और करणवीर के साथ नेहा को नॉमिनेट कर श्रीसंत को सीक्रेट रूम में भेजा गया। उसी हफ्ते नेहा को कम वोट मिले होने का हवाला देकर बाहर किया गया क्योंकि अगले हफ्ते फिर से कोई कॉमनर नॉमिनेशन में साथ होता तो नेहा को बाहर करना मुश्किल होता। इससे शॉ स्क्रिप्टेड नहीं लगा और लोगों को आसानी से मूर्ख बना दिया गया।  

3. मेघा से नॉमिनेशन कराना

छठे हफ्ते शॉ प्रोड्यूसर्स ने सबा और अनूप जी को बाहर करने के लिए मेघा को यह बोलकर भेजा कि सामने कोई भी अपना पॉइंट कैसे भी रखे। सबा, अनूप, सृष्टि और सुरभि को ही नॉमिनेट करना है। यहां उसे यह भी बोला गया होगा कि अंदर जाकर यह खुलासा बिलकुल नहीं करना है कि उसे मेकर्स ने यह बोलकर कराया है। इसलिए सभी नॉमिनेशन स्क्रिप्ट के अनुसार ही हुए थे न कि मेघा के स्वविवेक के आधार पर।   

4. श्रीसंत द्वारा अनुबंध (कॉन्ट्रेक्ट) के बारे में बयानबाजी करना 

श्रीसंत कई बार अपने कॉन्ट्रैक्ट के बारे में बता चुके हैं। उन्होंने सीजन के लिए ढ़ाई करोड़ रूपये फीस के तौर पर मिलना बताए हैं। इसके अलावा यह भी कहा कि एक सप्ताह की बात और है, मतलब 7 सप्ताह तक मुझे रखेंगे। श्रीसंत को मेकर्स से शायद 2 डील दी गई है। एक तो उन्हें बताया गया होगा कि आप अच्छा नहीं कर पाएंगे, तो हम 7 सप्ताह में बाहर निकाल लेंगे। दूसरा यह भी कि झूठा, सच्चा, सही, गलत मसाला मिलने पर हम आपको दीपिका के साथ फाइनल तक लेकर जाएंगे। श्रीसंत को वीकेंड का वॉर में खुद की खिंचाई होने से लगा होगा कि शायद मेरा अच्छा नहीं जा रहा है इसलिए उन्होंने बोला कि एक सप्ताह और बचा है लेकिन अभी श्रीसंत को अंदर रखा जाएगा। श्रीसंत को अंदर भेजते समय यह भी कहा होगा कि आप समय-समय पर अपने स्पॉट फिक्सिंग आरोपों पर बयान देते रहना और हम टेलीकास्ट करेंगे, इससे आपकी इमेज सुधरेगी। फ़िलहाल यह उल्टा हो रहा है। 
  

बिग बॉस 11

1. शिल्पा को विकास के साथ लाना

शिल्पा शिंदे का विवाद भाभी जी घर पर है शॉ से शुरू हुआ। उस समय विकास गुप्ता इसके सह-प्रोड्यूसर थे। इसमें बेनेफर कोहली और संजय कोहली मुख्य थे। कलर्स ने पहले भाभी जी घर पर है शॉ के किसी प्रोड्यूसर को आने के लिए कहा और बेनेफर तथा संजय ने मना किया होगा। तब उन्होंने विकास गुप्ता को बोला होगा और विकास ने आने के लिए हां बोल दिया क्योंकि उन्हें नहीं मालूम था कि शिल्पा शिंदे के साथ मिलकर स्क्रिप्ट बन रही है। इसके बाद शिल्पा को कॉन्ट्रैक्ट साइन करते वक्त ट्रॉफी जिताने का वादा करके लाया गया। उन्हें यह भी कहा गया होगा कि बेनेफर और संजय ने आने से मना कर दिया है लेकिन विकास को लाने में कामयाबी मिली है और उन्हें शॉ में टॉर्चर करो। अगर शॉ स्क्रिपटेड नहीं होता, तो शिल्पा के साथ विकास के भाई सिद्धार्थ को क्यों नहीं बुलाया? विकास ही क्यों? इसलिए क्योंकि स्क्रिप्ट ऐसे ही बनाई गई थी।

2. शिल्पा द्वारा कोई टास्क नहीं करना

शिल्पा को यह बोला गया होगा कि तुम्हे निश्चित रूप से हम ट्रॉफी दिलाएंगे लेकिन आपको किसी एक क्षेत्र में नजर आना होगा। शिल्पा के लिए किचन बेस्ट था और (सोने के अलावा) उन्होंने पूरा सीजन वहीँ बिताया।

3. 14वें हफ्ते में विकास को बाहर करने का बयान

शॉ की स्क्रिप्ट के बारे में शिल्पा को कुछ चीजें बताई हुई थी। यह भी था कि विकास को आपके टॉर्चर करने से मसाला मिलेगा, तो हम उन्हें आगे 14वें हफ्ते में ले जाएंगे तथा बाहर कर देंगे। इसलिए शिल्पा ने हर बार कहा है कि 14वें हफ्ते में विकास जी बाहर होंगे। यह इसलिए था क्योंकि कॉन्ट्रैक्ट के समय शिल्पा को सब बताया हुआ था लेकिन विकास को कुछ पता नहीं था। 
  
4. पुनीश, आकाश को अंत तक रखना

बिग बॉस 11 में अंत तक जाने वाले आकाश और पुनीश आज कहां है यह कोई नहीं जानता। मेकर्स ने उन्हें जानबूझकर अंत तक रखा। आकाश ने फिर भी कंटेंट दिया है लेकिन पुनीश ने लड़कियों के साथ रात के अँधेरे में बाथरूम में काले कारनामे करने के अलावा शायद ही कोई इंटरटैनमेंट किया होगा। क्या ऐसा संभव है कि पुनीश और आकाश के हितेन और प्रियांक से ज्यादा फैन्स हैं। इतने लोकप्रिय ये दोनों हैं तो आज कहां काम कर रहे हैं?

5. फाइनल के दिन वूट से वोटिंग का नाटक
  
शिल्पा शिंदे को विनर बनाना पहले दिन से तय था और इसे लेकर एक ख्यातनाम टीवी और फिल्म पत्रकार ने खुले शब्दों में ट्वीट कर कहा था कि शिल्पा को विनर बनाएंगे। फाइनल के दिन वूट से वोटिंग सिर्फ एक पाखंड रचना था ताकि फिक्स विनर ना दिखे क्योंकि लोगों ने कई बार फिक्स्ड विनर शिल्पा नाम से ट्विटर पर ट्रेंड कराया था। सब चीजें वोट से ही होती है तो नरेंद्र मोदी और विराट कोहली को लाकर बैठाओ, ये खाना खायेंगे, सोयेंगे, तीन महीने मस्ती करेंगे, कोई काम नहीं करेंगे फिर भी वोटों की झड़ी लग जाएगी।