Monday 4 November 2019

मास्टरमाइंड चढ़े सफलता की एक नई सीढ़ी, एस ऑफ़ स्पेस के दूसरे सीजन का हुआ शानदार समापन



 
जिस तरह तूफानों में बाज उड़ते हैं वही हाल अभी टीवी प्रोड्यूसर और हॉस्ट विकास गुप्ता का है। विकास ने भी जीवन में आए सभी तूफानों से टकराकर अकेले अपना रास्ता और मंजिल चुनी और सफलता ने कड़े इम्तिहान लेते हुए उनके कदम चूमे। इन्हीं सफलताओं में रविवार को एक और सफल कहानी जुड़ी जब उनके टीवी रियलिटी शो एस ऑफ़ स्पेस सीजन 2 का समापन और और ग्रांड फिनाले में हैदराबाद के सलमान जैदी को विजेता घोषित किया गया। विकास लगातार दो साल से एमटीवी पर एस ऑफ़ स्पेस का संचालन कर रहे हैं।

ख़ास बात यह रही कि ज्यादातर दर्शक एस ऑफ़ स्पेस में आने वाले प्रतिभागियों को नहीं देखते हुए विकास के ट्विस्ट और टास्क के अलावा बोलने के तरीके को पसंद करते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो हॉस्ट के फैन्स बिग बॉस 11 से लेकर अब तक उन्हें सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं। यदि कोई सेलिब्रिटी विकास के लिए कुछ विवादस्पद बयानबाजी करते हैं, तो फैन्स खड़े रहते हैं। यही चीज एस ऑफ़ स्पेस की सफलता में देखने को मिली।
 

ग्रैंड फिनाले में नील नितिन मुकेश, शांतनु महेश्वरी, अदा शर्मा, विक्रांत मेस्सी, हरलीन सेठी और अमृता राव जैसे लोग मौजूद थे। फाइनल में पहुँचने वाले फाइनलिस्ट्स ने धमाकेदार डांस प्रदर्शन से आयोजन में चार चाँद लगा दिए। 72 दिन चले इस शो के समापन समोराह के साथ ही मास्टरमाइंड के कदम एक और नई सफलता की सीढ़ी चढ़ गए।

दर्शकों के लिए अब हर शाम छह बजे का स्लॉट खाली हो गया है। अब वे विकास के नए-नए आइडिया वाली चीजें नहीं देख पाएंगे। उन्हें अगले साल तक फिर इंतजार करना पड़ेगा। 72 दिन की बजाय शो की अवधि 100 दिन भी कर दी जाए, तब भी इसमें देखने वालों की दिलचस्पी बनी रहेगी। विकास की कड़ी मेहनत शो में बराबर दिखी है और इसकी सफलता के लिए व्यक्तिगत रूप से मैं विकास को ही श्रेय देते हुए ढ़ेरों शुभकामनाएं देता हूं।