फिल्म आनंद में राजेश खन्ना कहते हैं कि जिन्दगी और मौत तो ऊपर वाले के हाथ में है जहां पनाह, हम तो इस रंगमंच की कठपुतलियां हैं जिनकी डोर ऊपर वाले के हाथों में बंधी है। ऐसा ही कुछ हुआ विकास गुप्ता के शॉ एस ऑफ़ स्पेस के प्रतिभागी दानिश जेहान के साथ। 20 दिसम्बर को शादी समारोह से लौटते वक्त कार हादसे में उनका निधन हो गया। इस घटना ने सभी को एक गहरा सदमा दिया। शॉ के होस्ट विकास ने इन्स्टाग्राम पर एक भावुक मैसेज लिखा और उनकी अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए। इसके अलावा विकास और दानिश के तमाम फैन्स ने 21 वर्षीय युवा को सोशल मीडिया पर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
विकास के लिए यह सबसे मुश्किल पलों में से एक था क्योंकि उन्हें एस ऑफ़ स्पेस के बाकी सदस्यों को भी यह बताना था। 21 दिसम्बर का एपिसोड टीवी इतिहास के सबसे भावुक एपिसोड्स में से एक रहा होगा। विकास ने घर के अन्दर जाकर सदस्यों को इस चौंकाने वाली घटना के बारे में बताया। विकास घर के अन्दर जाते हैं और सभी घरवालों के साथ बैठकर जीवन और मृत्यु के सार्वभौमिक सत्य की परिभाषा बताते हुए दानिश की दुःखद मृत्यु की जानकारी देते हैं। खबर सुनते ही सभी घरवाले फूट-फूटकर रोने लगते हैं और विश्वास ही नहीं करते कि दानिश अब इस दुनिया में नहीं है। फिजा और फैजी बू बार-बार अपने साथ हुई दानिश की पुरानी बातों को याद कर भावुक होते हैं। माइशा भी काफी दुखी नजर आती है क्योंकि शॉ का अंतिम समय दानिश ने माइशा के साथ सबसे ज्यादा बिताया था।
विकास गुप्ता ने इस भावुक पल में मजबूत स्तम्भ की तरह खड़े होकर घर के सदस्यों को दानिश की अच्छी चीजें बताई और सांत्वना दी। उन्होंने घुटनों के बल बैठकर फिजा और फैजी को संभाला। प्रतीक और दानिश की मजबूत दोस्ती बाहर भी दिखने को मिलती लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। विकास ने मृत्यु को शाश्वत सत्य बताते हुए सदस्यों को कहा कि एक न एक दिन हम सभी को यहां से जाना है, कोई पहले जाएगा और कोई बाद में। दानिश की उम्र 21 साल थी और यही बात सबके गले नहीं उतर रही थी कि ऐसा कैसे हो सकता है। इस एपिसोड को टीवी पर देखने वाले सभी दर्शकों की आंखें गीली जरुर हुई होगी। विकास गुप्ता खुद एक इमोशनल इन्सान है और उस समय उन भावनाओं पर उन्होंने नियंत्रण कैसे किया होगा, यह विकास से बेहतर शायद ही कोई बता सकता है। दानिश तो नहीं है लेकिन उसकी यादें, उसके यू-ट्यूब और इन्स्टाग्राम वीडियो हमेशा फैन्स के दिलों में रहेंगे। मुंबई से दिल्ली तक कई फैन्स उन्हें याद करते दिखे। दिल्ली के कई युवाओं को मैंने अपनी आंखों से दानिश की बातें और उसके फॉलोवर्स के बारे में चर्चा करते देखा है।
पुराणों के अनुसार मृत्यु के बाद इन्सान का शरीर मरता है लेकिन आत्मा हमेशा जिन्दा रहती है। दानिश हमेशा चाहने वालों के करीब रहेगा। एस ऑफ़ स्पेस में बिताए यादगार पल और इंटरनेट के जरिये खुद की पहचान हमेशा के लिए अमर हो गई है। विकास फैन्स इस शॉ को काफी करीब से फॉलो करते हैं, मैं खुद एक लॉस्ट सॉल हूं इसलिए सभी विकास गुप्ता फैन्स की तरफ से मैं दानिश को हृदय की गहराइयों से श्रद्धांजलि देते हुए, परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूं।
A Homage to Danish from the entire Lost Souls Family