Sunday, 22 July 2018

विकास गुप्ता ने हिमा दास के आंसू निकलते हुए फोटो के साथ दिया एक मार्मिक सन्देश

बिग बॉस 11 के प्रतियोगी रह चुके विकास गुप्ता इस वक्त रियलिटी शॉ खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के लिए अर्जेंटीना में व्यस्त हैं। अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद देश में होने वाले हर कार्य पर उनकी नजर बनी हुई है और ट्विटर उनका बेहतरीन वार्तालाप माध्यम है। ताजा घटनाक्रम में उन्होंने हाल ही में फिनलैंड में IAAF वर्ल्ड अंडर 20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय एथलीट हिमा दास के आंखों में आंसू वाली तस्वीर के साथ एक मार्मिक संदेश दिया।

विकास ने हिमा दास के आंखों से निकलते हुए आंसुओं वाली फोटो लगाते हुए ट्वीट में लिखा कि मैं यह कामना करता हूँ कि आप इन्हें (हिमा को) नहीं भूलेंगे, जैसा हम अपने कई योद्धाओं को भुलाने का काम कर चुके हैं। जिस (हिमा) नाम को आपने सुना है अगर उसकी तस्वीर नहीं देखी है, तो आप देख सकते हैं।  

गौरतलब है कि गोल्ड मेडल जीतने के बाद राष्ट्रगान के वक्त हिमा दास के आंसू छलक आए थे। विकास गुप्ता ने भी अर्जेंटीना से शायद हिमा दास के भावुक होने वाले पलों का वीडियो देखने के बाद अपना सन्देश दिया। विकास के ट्वीट का विश्लेषण करने पर एक बहुत प्रेरणादायी बात निकलकर आती है। उनके ट्वीट के अनुसार हमें देश का नाम रोशन करने वाले हर व्यक्ति को हमेशा याद रखने के अलावा पूरा सम्मान देना चाहिए, फिर चाहे वो कोई खिलाड़ी हो या सेना का जवान या और किसी भी क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाला व्यक्ति। विकास ने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि विश्व में 'हर मैदान फतह' करने वाले बहुत से स्टार कहीं खो गए हैं और उसके जिम्मेदार हम स्वयं ही हैं।   

विकास गुप्ता की यह जिन्दादिली ही है जो उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर फैन्स का प्यार दिलाती है। हिमा दास के सम्मान में उनके ट्वीट को एक युवा खेल पत्रकार होने के नाते मैं तो नमन करूंगा। एक तरफ राष्ट्रगान बज रहा है और दूसरी तरफ हिमा दास के नयनों से मोतियों जैसे आंसुओं की धार बह रही है। विकास ने अपने ट्वीट से एक गहरा सन्देश दिया है और विकास के प्रशंसकों से मैं अनुरोध करूंगा कि वे इस संदेश को जीवन में उतारने का प्रयास जरुर करें।

Saturday, 7 July 2018

'हर टीम का एक गुंडा होता है और इस टीम का मैं हूं'


बिग बॉस 11 में मास्टर माइंड के नाम से मशहूर हुए विकास गुप्ता ने फैन्स के कलात्मक कार्यों से प्रभावित होकर खुद एक पहल की है। उनके फैन्स हर दिन कुछ न कुछ नया करने का प्रयत्न करते हैं और अपने आदर्श को खुश रखना चाहते हैं। इसी कड़ी में विकास ने भी एक गतिविधि करने की बात कहते हुए फैन्स से हर शनिवार वीडियो मिक्स के माध्यम से एक दिए हुए टॉपिक पर वीडियो बनाने का निवेदन किया है। इसमें श्रेष्ठ वीडियो को विकास अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करेंगे। दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले वीएम को इन्स्टाग्राम स्टोरी में जगह दी जाएगी।

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा "हर सप्ताह आप एक गतिविधि करते हैं। अब मैं कुछ नया शुरू कर रहा हूँ। प्रत्येक शनिवार को हम श्रेष्ठ वीएम एक्टिविटी करेंगे और मैं जानता हूँ कि सभी बहुत प्यारे हो लेकिन इसमें से एक चुनकर मेरे इन्स्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया जाएगा। अन्य दो मेरी इन्स्टा स्टोरी में जाएंगे।"  

विकास ने इस ऐलान के साथ ही फैन्स से टॉपिक भी बताया और कहा कि आपको यह छोटे वीडियो में 'उम्मीद' (hope) से सम्बंधित कहानी बतानी है। इसे सबमिट कराने का समय 7 जुलाई रात 12 बजे तक का होगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जिस फैन को एडिट करना नहीं आता वह मेरे साथ मिलकर बाकी लोगों के काम को जज कर सकते हैं। इतना ही नहीं विकास ने फिल्म चक दे इंडिया में शाहरुख़ खान के डायलॉग 'हर टीम में सिर्फ एक ही गुंडा होता है और इस टीम का गुंडा मैं हूँ' को मजाकिया लहजे में लेते हुए कहा कि पहले स्थान पर आने वाले व्यक्ति का चयन मैं करूँगा क्योंकि हर टीम का एक गुंडा होता है और इस टीम का मैं हूं।

देखा जाए तो विकास की यह पहल बेहतरीन कही जा सकती है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से फैन्स में मनमुटाव की चीजें देखने को मिली है। अंग्रेजों ने फूट डालो और राज करो की नीति अपनाते हुए भारत पर 200 सालों तक राज किया था और यही विकास फैन्स में भी देखने को मिला है। कुछ फैन्स इतने ज्यादा खफा हुए कि वो ट्विटर पर बहुत कम आने लगे हैं। कुछ फैन्स की सीधी शिकायत विकास से भी रही है और यही फैन्स और आदर्श के रिश्तों की खूबसूरती कही जा सकती है। यह देखना भी दिलचस्प रहेगा कि विकास अपने रूठे हुए फैन्स को मनाने में कामयाब हो पाते हैं अथवा नहीं।